आगरा के राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ संस्थान में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का ट्रायल शुरू हो गया है। अभी यहां 20 नमूनों की जांच की जा रही है। नमूनों की जांच बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को संस्थान में रीयल टाइम पीसीआर मशीन भी आ गई है। इसका सेटअप कर दिया गया है।
इस मशीन की क्षमता 24 घंटे में 500 नमूनों की जांच की जा सकती है। इस तरह से सरोजिनी नायूड मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) के बाद जालमा में कोरोना वायरस के मरीजों की जांच हो सकेगी।
संस्थान के निदेशक डॉ. श्रीपद पाटिल ने बताया कि रीयल टाइम पीसीआर मशीन का सेटअप कर दिया है। इस मशीन से 500 नमूनों की जांच हो सकेगी। अभी ट्रायल चल रहा है। दो-तीन दिन में विधिवत जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।