आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ हॉटस्पॉट ( संक्रमित क्षेत्र) भी बढ़ गए हैं। अब क्वारंटीन सेंटर को भी हॉटस्पॅाट माना जा रहा है, क्योंकि यहां संक्रमित मरीज हैं। अस्पतालों में संक्रमित मिले हैं, इसलिए ये हॉटस्पॉट में आए हैं। थाने और चौकियों को भी हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है, क्योंकि यहां संक्रमित पहुंचे हैं। हरीपर्वत थाने में चोर संक्रमित मिला था। दमकल ने सभी हॉटस्पॉट को सैनिटाइज किया।
श्री पारस से 69 मरीज सैफई भेजे गए
श्री पारस हॉस्पिटल में रखे गए 70 लोगों को सैफई भेजा गया है। इसके लिए बुधवार रात को पहले दो बसें मंगाई गई। दोनों के ड्राइवर जाने के लिए तैयार नहीं हुए। वे भाग गए। इस पर रात में ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। पारस में भर्ती एक मरीज ने बताया कि वे लोग लगातार शिकायत कर रहे थे।
इस पर प्रशासन के अधिकारियों ने हॉस्पिटल का मुआयना कराया। यहां क्वारंटीन किए गए लोगों ने फिर से शिकायत की। इस पर रात में बसें बुला ली गई। बसों के ड्राइवर पहले तो आ गए लेकिन जैसे ही उन्हें पता कि श्री पारस हॉस्पिटल के मरीज हैं, वे भाग गए। उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन वे रुके नहीं। इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। डीएम प्रभु एन सिंह ने इस सेंटर से लोगों को सैफई भेजे जाने की पुष्टि की है