एनपीआर व एनआरसी से लोग डरे हुए है:गोपाल राय

 दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि देश में एनपीआर व एनआरसी को लेकर अलग-अलग राय है। प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अलग-अलग बयान दे रहे हैं। एनआरसी को लेकर लोगों के दिमाग में डर है। संसद में गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि एनपीआर का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं असम में लोगों को डिटेंशन सेंटर में जाना पड़ा। इससे लोगों में डर है। एनआरसी की पटकथा एनपीआर के जरिए लिखी जा रही है। एनआरसी लागू करने से पहले एनपीआर तैयार किया जाएगा।


आप विधायक आतिशी ने सदन में कहा कि एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश में दहशत व हाहाकार मचा हुआ है। आधे से ज्यादा सदन में बैठे सदस्यों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा। 100 फीसदी लोगों के माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा। नोटबंदी पर पूरा देश एटीएम पर लाइन में लगा था। अब खुद को नागरिक दिखाने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा। प्रमाण पत्र नहीं होगा तो बिना कुछ पूछे डिटेंशन सेंटर में पहुंचा दिया जाएगा। सभी धर्म के लोगों में दहशत है। यह हिंदुओं को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है। 25 फरवरी को बिहार विधानसभा में एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ था।