जालमा' में आई रीयल टाइम पीसीआर मशीन, कोरोना जांच का ट्रायल शुरू
आगरा के राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ संस्थान में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का ट्रायल शुरू हो गया है। अभी यहां 20 नमूनों की जांच की जा रही है। नमूनों की जांच बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को संस्थान में रीयल टाइम पीसीआर मशीन भी आ गई है। इसका सेटअप कर दिया गया है। इस मशीन की क्षमता 24 घंटे में 500 नमूनों …